आगरा, जुलाई 18 -- 28 से 30 जुलाई तक प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में द्वितीय जिला रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा। शुक्रवार को अकादमी में टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन किया गया। टूर्नामेंट में जिले के लगभग 400 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में पदकों के लिए संघर्ष करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार में 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया टूर्नामेंट दो श्रेणियों में खेला जाएगा। इससे अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। गैर पेशेवर श्रेणी में खिलाड़ी योनेक्स मेविस 350 शटल कॉक के साथ खेलेंगे और पेशेवर श्रेणी में खिलाड़ी योनेक्स फेदर शटल कॉक के साथ खेलेंगे। टूर्नामेंट में अंडर-9, 11, 13, 15, 17, 19 के साथ-साथ ओपन वर्ग, 35 प्लस वेटरन, जंबल्ड 60 प्लस, जंबल्ड 80 प्लस,...