लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में लोहरदगा समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है। लोगों के प्रति संवदेनशील रहें और उनकी समस्याएं सुनें। स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण करें। किन्हीं की लापरवाही से किसी योजना को पूर्ण करने में अगर विलंब होता है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। आपकी एक लापरवाही से जिला की छवि खराब हो सकती है। अपनी जिम्मेवारी को समझें और ग्रामीणों से बेहतर संबंध रखें। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत विभिन्न पथों के निर्माण की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई और संवेदक को समय से कार्य पूर्ण करने को कहा गया। समय पर कार्य नहीं करने वाले संवेदक प...