लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूनिवर्सल बुक सेलर्स हजरतगंज में बुधवार को लेखक एवं जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ डिजिटल साइंस (भारत एवं उज्बेकिस्तान) के सीईओ डा. संजीव चतुर्वेदी की लिखी पुस्तक प्रोफेसर हू सोल्ड हिज हार्ले डेविडसन पर चर्चा हुई। लेखक ने केकेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनोद चन्द्रा के साथ पुस्तक पर चर्चा की। इससे पहले डा. संजीव चतुर्वेदी की इस कृति का विमोचन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रभात चतुर्वेदी, पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रो. विनोद चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शुक्ल, बुकसेलर के चंद्र प्रकाश व मानव प्रकाश ने किया। लेखक डा. संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि यह पुस्तक मेरे पेशेवर व व्यक्तिगत जीवन की यात्रा है। चर्चा के दौरान लेखक ने अपनी किताब के शीर्षक के बारे में बताया कि मैं एक प्रोफेसर हूं। इसलिए प्रोफेसर शब्द लिया। दूस...