चंदौली, अप्रैल 11 -- चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की ओर से सक्रिय अपराधी एवं अराजकतत्व के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधी पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने एवं जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरुवार को पेशेवर एवं मनबढ़ अपराधी धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर ग्राम निवासी किशन सिंह के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई। उसके उपर मुगलसराय, अलीनगर, धीना, धानापुर और चंदौली थाने में गैंगेस्टर और आर्म्स एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उसे 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किय...