लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- क्षेत्र में कोर्ट में पेशी से लौटकर घर जाते समय पशु व्यापारी से तीन बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर 40 हजार की नकदी लूट ली और भाग निकले। व्यापारी ने मोहम्मदी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। भूड़ा खान निवासी अशफाक ने बताया कि वह पशुओं के खरीद बिक्री का व्यापार करता है। बुधवार को मछेछा के पशु बाजार में पशुओं की बिक्री कर बाइक से मोहम्मदी कोर्ट में पेशी पर गया था। वापस लौटते समय मोहम्मदी पसगवां मार्ग पर गांव बगरेठी के पास तालाब के किनारे पहुंचते ही पीछे से सफेद रंग की आई कार ने उसे ओवरटेक किया। कार से उतरे बदमाशों ने उसे रोक लिया जिसमें से तीन लोग नीचे उतरे। जिसमें दो लोगों ने तमंचा लगा दिया और तीसरे ने जेब में रखे 40 हजार लूट लिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने भाई अल्ताफ को बताई और सूचना पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्...