रुडकी, अक्टूबर 13 -- पेशी पर आई एक महिला और उसके पिता के साथ कुछ लोगों ने रामनगर में मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। सत्यपाल सिंह निवासी न्यू आदर्शनगर रुड़की ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री आकांक्षा चौहान 20 सितंबर को कोर्ट में पेशी पर आई थीं। उसी दौरान अजय सिंह पुत्र भोपाल सिंह और भोपाल सिंह पुत्र मूसा सिंह निवासी फूलबाग कॉलोनी मेरठ ने उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर दी। सत्यपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने बीच-बचाव किया तो अजय सिंह ने उनके साथ भी मारपीट की और मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...