अयोध्या, अगस्त 19 -- मवई। मवई पुलिस ने सोमवार को अलग अलग गांवों से पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि ग्राम मवई के जियालाल पुत्र खुशी राम,अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय गुट्टे उर्फ राम नेवाज,ग्राम बरतरा के बाबादीन पुत्र बक्शू उर्फ शत्रोहन,ग्राम कुंडिरा के शिवशंकर पुत्र बाबू,राम लखन पुत्र राम अधार के विरुद्ध कोर्ट में केस चल रहा था। पेशी के दौरान यह सभी लोग न्यायालय में अनुपस्थित रहते थे। इस पर न्यायालय ने इन लोगों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया। सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...