लोहरदगा, फरवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। आदिवासी सांस्कृतिक कला केन्द्र भवन कुटमू, लोहरदगा में रविवार को आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव की अध्यक्षता में आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों पर बैठक हुई। इस दौरान अरविंद उरांव ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन सरकार को निर्देश दिया था कि दो महीने में पेशा कानून लागू करे। परन्तु छ्ह महीने बीत जाने के बावजूद हेमन्त सोरेन सरकार चुप है। टीएसी(जनजातीय परामर्शदात्री परिषद) संवैधानिक संस्था को तोड़ मरोड़ कर आदिवासियों पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है। युवा नेता विश्वनाथ उरांव ने कहा कि आदिवासियों को अपने जमीन पर भी लोन नहीं मिलता है। जिसके कारण आदिवासी युवा मोरगेज लोन का फायदा नहीं उठाने पा रहा है। फलतः आदिवासी युवा बिजनेस व्यापार नहीं कर पा रहा है। इसलिए सीएनटी...