नई दिल्ली, फरवरी 23 -- यूरिन महसूस होने पर अगर आप फौरन बाथरूम नहीं जाते तो इसके कई सारे नुकसान हैं। दरअसल, लोग ट्रैवल के वक्त ही नहीं बल्कि घर, ऑफिस कहीं भी काम के चक्कर में यूरिन महसूस होने पर नहीं जाते। जिसकी वजह से ब्लैडर में ढेर सारा यूरिन इकट्ठा हो जाता है और जब आप यूरिन पास करते हैं तो ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं हो पाता है और यूरिन की कुछ मात्रा ब्लैडर में ही रह जाती है। इसकी वजह से कई सारी समस्याएं पैदा होने लगती है। जानें लगातार लंबे टाइम तक यूरिन होल्ड करने की वजह से होने वाले नुकसान।यूरिन पास करते वक्त दर्द जब आप काफी टाइम तक यूरिन पास करने नहीं जाते और उसे होल्ड करके रखने लगते हैं। तो लंबे टाइम में यूरिन और किडनी में डिसकंफर्ट पैदा होने लगता है। साथ ही यूरिन पास करते वक्त दर्द होता है। दरअसल, यूरिन पास करने के बाद भी मसल्स मे...