गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स थाना क्षेत्र में अदालत होटल के बगल में एक सप्ताह पहले रात में पेशाब करने के मामूली विवाद में फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। आरोपित को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के करायल शुक्ल गांव निवासी विकास गुप्ता के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके अदालत होटल के बगल में रखे बालू को पंजाब दास, कमला और बृजेश हटा रहे थे। तभी रात 11.40 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट और काले रंग की वेन्यू से छह सात लोग पहुंचे। काले रंग की कार...