लोहरदगा, नवम्बर 17 -- पेशरार, प्रतिनिधि। लोहरदगा के पेशरार में साल 2020-21 में वन विभाग द्वारा करीब 50 लाख की लागत से वनरक्षी आवास बनाया गया था। मगर इसका निर्माण एक तो बेहद घटिया दर्जें का हुआ है। दूसरे कभी कोई वनरक्षी यहां रहा ही नहीं। वनों की सुरक्षा के लिए वनरक्षियों को जंगल के नजदीक रखने की विभाग की योजना भ्रष्टाचार और मनमानी की भेंट चढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...