लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा झारखंड के लोहरदगा जिले को नाशपाती उत्पादन के क्षेत्र में नेतरहाट से बेहतर बनाने के उद्देश्य से पेशरार प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव में तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की पहल पर 170 एकड़ भूमि पर हिमाचल प्रदेश से करोड़ों रुपए की लागत से नाशपाती और आम के हजारों पौधे लगाए गए थे। पांच साल पहले लगाए गए पौधों को अभी ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। यानी पौधे पूरी तरह से मर चुके हैं, पता भी नहीं चल रहा है कि कभी नाशपाती के बागवानी के लिए पौधे लगाए गए थे। दिलचस्प बात यह है की एमजी नरेगा योजना से जिन पौधों को लगाया गया था, उसमें तीन साल तक मेंटेनेंस के पैसे भी निकल गए। इस बात का खुलासा जिला उद्यान अधिकारी सौरव कुमार लोहानी, पेशरार के अंचलाधिकारी पंकज कुमार, एमजी नरेगा के अधिकारी समेत कई अधिकारियों की टीम ने मौ...