लोहरदगा, मई 20 -- पेशरार, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पेशरार प्रखंड मुख्यालय पंचायत के गांव लेहबन और पुलूंग में जंगली हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया। आठ से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया। इन घरों में रखे अनाज को चट और नष्ट कर दिया। रविवार -सोमवार के देर शाम से पूरी रात तक हाथी का आतंक रहा। हाथी लेहबन के निकट गायघाटी में पूरी रात था। इससे ग्रामीण भयभीत तो थे ही, दहशत में भी थे। ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़कर बच्चों के साथ गांव से दूर पेड़ के नीचे पूरी रात जग कर बिताने को मजबूर हुए। यह विशाल के हाथी, हाथियों के झुंड से बिछड़ कर पिछले चार दिनों में एक युवक को मार डाला । हाथी भंडरा,कुडू,कैरो,किस्को और पेशरार प्रखंड के कई गांव में भ्रमण करते हुए नुकसान पहुंचा है। हाथी ने पेशरार पंचायत के लेहबन ग्राम निवासी कि...