लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा/पेशरार हिटी। झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर पेशरार प्रखंड मुख्यालय थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गांव में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्री में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या कुदाली से काट कर कर दी गई। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में घर के मुखिया 50 वर्ष से लक्ष्मण नगेसिया उसकी पत्नी 45 वर्षया बिफानी नगेसिया और उसके नौ वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया शामिल है। हमलावरों ने धारदार हथियार से पति, पत्नी और उनके नाबलिग पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या के पीछे डायन बिसाही अंधविश्वास की बात बताई जा रही है। पड़ोस के ही दो-तीन परिवार के लोग बिफनी पर कथित रूप से डायन होने का आरोप लगा रहे थे। आरोपियों के घरों में किसी के बीमार पड़ने पर उनके द्वारा कहा जाता था, कि तुम ही इन ल...