लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड के लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड के प्रसिद्ध के केकरांग झरना वाले गांव के बरटोली में पति-पत्नी और पुत्र की हत्या के बाद गांव में भय और दहशत व्याप्त है। लोहरदगा जिले में तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद पिछले कुछ सालों में डायन बिसाही अंधविश्वास से प्रेरित हिंसक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। लोहरदगा जिले में डायन बिसाही के दर्जनों मामले पिछले कुछ सालों में देखने को मिले हैं। जिस पर जादू-टोना, ओझा-गुनी का आरोप लगता है, उसके घर परिवार पर आफत सी आ जाती है। पिछले साल सेन्हा थाना अंतर्गत मुर्की तोड़ार गांव में मटर तोड़ रही महिला को डायन बिसाही के आरोप में गला रेत कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसी तरह स्थान क्षेत्र के पतलो गांव में पिछले साल ही महिला की हत्या कर दी गई थी। भंडरा थाना क्षेत्र के ...