गिरडीह, जून 20 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पेशम पंचायत अंतर्गत टोला अम्बाटांड़ विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को आबा ग्राम उत्कर्ष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पेशम मुखिया रागिनी सिन्हा ने की। कैम्प में सरकार अनुसूचित जन-जातियों की जरुरतों को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। जिससे आदिवासी समुदायों को सीधा लाभ मिल सके। इस बाबत मुखिया रागिनी सिन्हा ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा आदिवासी मूल के लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के माध्यम से बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्रों की कमियों को दूर करने करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर रोजगार सेवक अरविन्द कुमार, पंसस शीतल तर्वे, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा, जे.एस.एल.पी.एस....