गिरडीह, जुलाई 6 -- भरकट्टा। भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पेशम पंचायत की मुखिया रागिनी सिन्हा का चयन सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। यह प्रशिक्षण 4 से 7 जुलाई 2025 तक झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित हेहल केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज निदेशालय योजना के अंतर्गत किया गया है। राज्यभर में चयनित महिला जनप्रतिनिधियों को इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायत के चहुमुंखी विकास, महिलाओं तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता के विकास के कई आयडियाज व सिख देना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों में नेतृत्व करने की क्षमता को सुदृढ़ीकरण का उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...