गिरडीह, मई 25 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पेशम पंचायत के समीप पोक्सो नदी पर कुछ लोगों द्वारा नदी में मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने के नियत से नदी की धार को संकरा बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार इसी पंचायत के नकुल मंडल, भीम और अरुण मंडल द्वारा अतिक्रमण करने के नियत से खेत कि मिट्टी काटकर नदी में डाल दिया है। जिससे नदी संकरी हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा नदी में अतिक्रमण करने से ग्रामीणों को विभिन्न कार्यों में दिक्कतें आ गई है। नदी के जल की धारा संकरी होने साथ कई छठ घाट बन्द हो गई है। साथ ही कृषि हेतु नदी के अपनी को उपयोग में लाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस बात को मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों को सूचित किया गया है । लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया। ...