प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- हथिगवां। थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर गांव निवासी भवानीदीन ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि गांव ही एक व्यक्ति को ईंट-भट्ठे पर काम करने को 78 हजार रुपये पेशगी दी थी। वह काम करने को उसके साथ ईंट भट्ठे पर गया लेकिन बगैर एक दिन काम किए वापस चला आया। अब उससे पेशगी की रकम वापस मांग रहे हैं तो वह पैसे देने के बजाय जान से मारने की धमकी देते हुए परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने मामले में पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए आरोपी से पैसे दिलाने की फरियाद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...