मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- । थाना क्षेत्र के सैदपुरा खुर्द में युवक के द्वारा दूसरे वर्ग के लोगों को कोल्हू पर कार्य हेतु पेशगी के 45 हजार रुपये दिये थे। पेशगी के बाद भी जब लोग कोल्हू पर मजदूरी के लिये नही गये तो पीडित युवक ने अपने पेशगी के रुपये वापिस मांगे। इस बात पर दूसरे वर्ग के लोगो के पीडित के दो पुत्रों पर सरियों लाठी डंडो से हमला करके जान से मारने की कोशिश की। पीडित की पत्नी ने तितावी थाने पर चार नामजद और आठ अज्ञात के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट और जानलेवा हमला करने की गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है सैदपुरा खुर्द निवासी जोगिंदर मध्य प्रदेश मे कोल्हू पर गुड़ बनाने का कार्य करता है। जोगिंदर के साथ ही मध्यप्रदेश मे गांव का राहुल भी मजदूरी करने के लिये कोल्हू पर गया था और पेशगी के रूप मे उसने जोगिंदर से 45 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन...