बागपत, जनवरी 30 -- टीकरी कस्बे में भट्ठे की पेशगी के नाम पर दिलाई रकम वापस मांगने पर पांच छह लोगों ने मिलकर मां बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया सिक्का सिलावर जनपद शामली निवासी महिला शमशिदा पत्नी जाबिर अपने बेटे आसिफ के साथ टीकरी कस्बा निवासी एक व्यक्ति से भट्ठे के नाम पर दी गई पेशगी की रकम वापस लेने आई थी। बताया कि महिला ने एक भट्ठे से टीकरी निवासी युवक को 40 हजार की रकम पेशगी के रूप में दिलाई थी लेकिन वे लोग काम पर नहीं गए तो महिला रकम वापस मांगने आ गई। जिसमे दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर पांच छह लोगों ने मिलकर मां-बेटे के साथ मारपीट कर दी। महिला ने मामले में तहरीर दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक दोघट बच्चूसिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए टीकर...