संभल, नवम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में पेशगी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों पक्षों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। गांव गुमथल निवासी अवधेश दिवाकर पुत्र मुरारी लाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी जमीन मोहम्मदपुर काशी निवासी फुरकान पुत्र मुबारिक को पेशकी में दी थी, लेकिन तय समय पर फुरकान ने भुगतान नहीं किया। बाद में अवधेश ने जमीन किसी और को बेच दी। इसी बात को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष खेत में आमने-सामने आ गए। आरोप है कि फुरकान अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और जमीन खाली करने की बात कहकर अवधेश व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। अवधेश को चोटें आईं, जिसे पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा। वहीं, फुरकान का कहना है कि जमीन का पैसा समय पर द...