गढ़वा, जून 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत पेशका प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के लोगों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रखंड बनाने की मांग को लेकर 25 जून को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। समिति के लोगों ने कहा कि विगत कईं वर्षों से पेशका को प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है। प्रस्तावित प्रखंड पेशका के अंतर्गत पांच पंचायत आते हैं। उनमें मेराल प्रखंड के तीन पंचायत दुलदुलवा, चामा व तिसरटेटुका और डंडई प्रखंड के दो पंचायत झोतर व तसरार आता है। इन पांचों के पंचायतों को मिलाकर प्रखंड बनाने का अर्हता रखता है। समिति के लोगों ने कहा कि मेराल को प्रखंड बनने से पहले पेशका प्रखंड का संचालन हो चुका था लेकिन उस समय किसी कारणवश पेशका को प्रखंड न बनाकर मेराल को प्रखंड बना दिया गया। उस समय से लेकर आज तक संबंधित क्षेत्र ...