गढ़वा, जुलाई 2 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष करीब अंसारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांसद विष्णुदयाल राम और विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से परिसदन भवन में मुलाकात कर पेशका प्रखंड बनाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। मुलाकात के दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष करीब के अलावा दुलदुलवा पंचायत के मुखिया रामप्रताप साव, तिसरटेटुका पंचायत के बीडीसी संजय चंद्रवंशी, अजय पाल समेत कई लोगों ने क्षेत्र की भौगोलिक विषमता, बढ़ती जनसंख्या और प्रशासनिक आवश्यकता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को छोटे छोटे काम के लिए प्रखंड मुख्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। दूरी के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। सांसद व विधायक ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही वरीय प्...