महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील में तैनात रहे तहसीलदार के पेशकार के स्थानांतरण की सूचना पाते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाइयां बांटी गईं। अधिवक्ताओं ने डीएम को साधुवाद दिया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम पाण्डेय ने बताया कि 26 जून को अधिवक्ताओं की बैठक के बाद डीएम को एक प्रस्ताव सौंपा गया था, जिसमें तहसीलदार न्यायालय के पेशकार रामेश्वर ओझा को हटाने की मांग की गई थी। अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पेशकार न्याय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, जिससे वादकारियों को न्याय मिलने में कठिनाई हो रही थी। बताया कि उनका स्थानांतरण वर्ष 2023 में ही हो चुका था, लेकिन वह अब तक पद पर बने हुए थे। इसके अलावा वह तीन वर्ष का कार्यकाल भी पूरा कर चुके थे। इसके लिए बार एसोसिएशन ने तहसीलदार अमित कुमार सिंह को भी एक...