बरेली, अप्रैल 26 -- पीएसी ट्रक की टक्कर से कोर्ट के पेशकर मिथलेश कुमार गंगवार की मृत्यु के मामले में न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के जिला जज क्षितिज कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने फैसला सुना दिया। कोर्ट ने पीएसी ट्रक का बीमा न होने की दशा में एसएसपी बरेली कमांडेंट आठवीं पीएसी वाहिनी को 56 लाख, 66 हजार 441 रुपये का क्लेम और केस दायर करने की तिथि से सात फीसदी ब्याज समेत राशि देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश की प्रति एसएसपी बरेली को भेजकर एक माह के अंदर ब्याज समेत पूरी राशि जमा करने के भी आदेश दिये हैं। पेशकार मिथलेश गंगवार 13 मई 2016 को बाइक से अपने घर को वापस लौट रहे थे। शाम के करीब छह बजे स्टेडियम के पास पीएसी ट्रक यूपी 25 एजी 0679 में टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया पेशकार के ऊपर से निकल गया। मौके पर ही पेशकार की मृत्यु हो गयी थी...