नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Suicide in Pratapgarh: उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सदर तहसील के नायब तहसीलदार के पेशकार की बेटी ने शुक्रवार की दोपहर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्‍त वह घर में अकेली थी। उसकी मां पड़ोस में एक पूजा में गई थी। पूजा में शामिल होकर लौटी तो घटना की जानकारी हुई। अनामिका के इस कदम से परिवार ही नहीं मोहल्‍लेवाले भी दंग रह गए हैं। किसी को उम्‍मीद नहीं थी वह कभी ऐसा कोई कदम उठा सकती है। अभी 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। नगर कोतवाली के शुकुलपुर निवासी रामआसरे शर्मा सदर के नायब तहसीलदार के पेशकार हैं। उनकी तीन बेटियों और एक बेटे में सबसे छोटी 26 वर्षीय अनामिका शर्मा की 16 नवंबर 2024 को प्रयागराज के बैरहना में शादी हुई थी। इस बीच अनामिका अपने मायके में थी। भाई बाहर नौकरी करता है जबकि बहनें ससुराल में हैं। यह भी...