रांची, अक्टूबर 10 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार से मुलाकात कर खूंटी संसदीय क्षेत्र की जनसमस्याओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सड़क, पुल और रोजगार सृजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। सांसद मुंडा ने विशेष रूप से खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ के आठवें किलोमीटर पर बनई नदी के ऊपर बने पेलौल पुल के ध्वस्त होने से उत्पन्न कठिनाइयों को उठाया। उन्होंने कहा कि पुल टूटने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, उन्होंने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सलगाडीह से चामडीह-उलीलोहर (16.200 किमी) सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति का भी मुद्दा प्रमुखता से रखा। मुख्य सचिव ने सांसद को आश्वस्त किया कि दो से तीन दिनों में पेलौल पुल का टेंडर जार...