हजारीबाग, फरवरी 25 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि पेलावल पुलिस ने सोमवार को छड़वा डैम के पास बालू से लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसके बाद इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मलिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों ट्रैक्टर को पकड़ा गया। लेकिन उसके चालक भागने में सफल रहे । उन्होंने कहा कि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर वहां से फरार हो गए , लेकिन उन्हें बहुत ही जल्द ‌पकड़ लिया जाएगा। ओपी प्रभारी ने कहा पेलावल ओपी क्षेत्र मे किसी भी तरह का गैर कानूनी कार्य को करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालू तस्करी को रोकने के लिए वह हर दिन क्षेत्र में पुलिस गश्ती करते रहेंगे । साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस धंधा में शामिल लोग अपन...