हजारीबाग, मई 13 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया नूरजहां ने मंगलवार को डीडीसी हज़ारीबाग से मिलकर आवेदन पत्र सौंपा है। सौंपे गए आवेदन पत्र में उन्होंने पेलावल दक्षिणी पंचायत के राजन के घर से पेलावल अल्हेरा स्कूल तक पक्की सड़क और नाली निर्माण की मांग की है। यह रास्ता फिलहाल पूरी तरह कच्चा और खराब है। बरसात के मौसम में इस सड़क की हालत और भी खराब हो जाता है। ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। जबकि इस इलाके में अधिकतर अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग के लोग रहते हैं। मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। ग्रामीणों ने भी इस मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...