गाजियाबाद, जनवरी 6 -- कड़ाके की ठंड व शीत लहर को देखते हुए गाजियाबाद जनपद में सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं, लेकिन ये आदेश सभी कक्षाओं के लिए नहीं आया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की तरफ से कहा गया है कि जनपद में अत्यधिक शीतलहर के कारण प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस तरह 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को चलाया जाएगा। ये आदेश जनपद के सभी विद्यालयों के लिए आया है कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। सभी स्कूल इसमें सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रधानाअध्यापकों से कहा गया है कि इसे कड़ाई से लागू किया जाए। इसके पीछे का उद्देश्य शीत ...