कानपुर, सितम्बर 28 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग के दौरान विवाद हो गया। दरअसल कुछ अभिभावकों, महिलाओं और बच्चों ने नकाब पहनकर न आने का मैसेज भेजने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जब महिलाएं स्कूल में नकाब पहनकर पहुंची तो उन्हें प्रबंधन ने रोक लिया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। ये मामला चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। स्कूल में कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पैरेंट्स टीचर मीटिंग में पहुंचे। आरोप है कि प्रबंधन ने नकाब पहनकर आने पर रोक लिया। कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात स्कूल की तरफ से सभी अभिभावकों को मीटिंग का मैसेज भेजा गया था जिसमें नकाब पहनकर न आने की बात लिखी थी...