बागपत, नवम्बर 29 -- शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्कूल प्रशासन और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। छात्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्र ने स्कूल में होने वाली पेरेंट्स मीटिंग के डर से घर से स्कूल में जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्र की हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी दी गई। स्कूल प्रशासन और परिजनों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया। छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल में शिकायत होने के डर से उनके बेटे ने यह कदम उठाया है। प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्र को मेरठ रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि छात्र की हालत स्थिर बनी है। परिजनों ने बताया कि प...