बांका, अप्रैल 14 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बाजार स्थित इंदिरा गार्डन में रविवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कटोरिया द्वारा युथ डेवलपमेंट एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं गुरुकुल पाठशाला के सहयोग से पेरेंट्स ग्रूमिंग कार्यशाला और करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावकों व छात्रों ने भाग लिया। पेरेंट्स ग्रूमिंग कार्यशाला के दौरान बच्चों के व्यवहार, मानसिक विकास और पालन-पोषण की आधुनिक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञ वक्ताओं ने सकारात्मक अभिभावकत्व, संवाद कौशल और प्रेरणात्मक मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्याख्यान दिया। वहीं करियर गाइडेंस सेमिनार में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्ट्रीम चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, तकनीकी एवं कौशल-आधारित करियर विकल्पों सहित अनेक विषयों पर...