नई दिल्ली, फरवरी 4 -- Disrespectful Child Behavior: आजकल ज्यादातर पेरेंट्स की अपने बच्चों से यह शिकायत बनी रहती है कि उनके बच्चे उनकी कही बात एक बार में नहीं सुनते हैं, अगर माता-पिता उन्हें किसी रोज गलती करने पर डांट दें तो वो उन्हें पलटकर उल्टा जवाब देने लगते हैं। माता-पिता के प्रति बच्चों का ऐसा व्यवहार निश्चित ही मन को पीड़ा देने वाला होता है। लेकिन आपने क्या कभी यह सोचा है आखिर बच्चों के इस तरह के व्यवहार के पीछे ज्यादातर मामलों में वजह क्या रहती है। आपको बता दें, बच्चों के ऐसा व्यवहार करने के पीछे कई बार माता-पिता की ही कुछ गलतियां जिम्मेदार होती हैं। जिन्हें वो अनजाने में सालों तक करते रहते है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 बड़ी गलतियों के बारे में, जो बच्चे को जिद्दी बनाकर माता-पिता को उल्टा जवाब देने के लिए प्रोत्साहित करती है।बच्चे को स...