नई दिल्ली, जून 13 -- बच्चों को एक अच्छी परवरिश देना, ज्यादातर सभी पेरेंट्स का सपना होता है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो कड़ी मेहनत के साथ समय-समय पर अपने बड़े-बुजुर्गों की सलाह लेने से भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा करते हुए कई बार वो जाने-अनजाने कुछ ऐसे मिथकों को सच मान बैठते हैं, जिनका सच से दूर तक कोई वास्ता नहीं होता है। ऐसे पेरेंटिंग मिथक ना सिर्फ पेरेंट्स का आत्मविश्वास कमजोर करते हैं बल्कि उन्हें हर समय दूसरे पेरेंट्स से कमतर होने का अहसास भी करवाते रहते हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो पेरेंटिंग से जुड़े 3 मिथक।अच्छे माता-पिता सब कुछ जानते हैं बच्चे की परवरिश करते समय कई बार आप बहुत ज्यादा परेशान, निराश और खुद को पूरी तरह से खोया हुआ महसूस कर सकते हैं। जो कि एक नॉर्मल बात है। पेरेंटिंग से जुड़ा यह मिथक कि अच्छे माता-पिता ...