नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- बॉलीवुड का चहेता कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत फेज में हैं। खबरों की मानें तो यह जोड़ी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाली है। जहां कियारा अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर काफी सतर्क और एक्साइटेड हैं, वहीं सिद्धार्थ अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के बावजूद पत्नी का पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में दोनों को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था जहां एक्टर पैपराजी पर भड़क गए थे।काम में बिजी सिद्धार्थ सिद्धार्थ इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग लोकेशन चाहे जितनी दूर क्यों न हो, एक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि वो कियारा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ अक्सर शूटिंग से फ्री होते ही घर...