हापुड़, मई 28 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 योजना के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने पेरीअर्बन ग्रामों को चिन्हित कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी शिवबिहारी ने बताया कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य किया जा रहा है। इसपर डीएम ने एसजीएलआर प्रणाली लागू किए जाने तथा एसएलडब्ल्यूएम के अंतर्गत आरआरसी निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में पंचायत भवन का निर्माण होना है तथा जहां पर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाई है वहां के संबंधित उप जिला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने स्वच्छ भारत ...