नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बॉलीवुड रैपर बादशाह हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। बादशाह न सिर्फ गानों बल्कि, बीते दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। ऐसे में अब बादशाह पेरिस मेन्स फैशन वीक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बादशाह ने पेरिस मेन्स फैशन वीक लग्जरी स्प्रिंग-समर 2026 रनवे पर हर किसी का ध्यान खींचा। 26 जून को लग्जरी स्प्रिंग-समर 2026 रनवे शो में पहली बार वॉक किया। ऐसे में बादशाह ने न सिर्फ अपने फैशन से, बल्कि अपनी लग्जरी एक्सेसरीज को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। रैपर की घड़ी और सनग्लासेस के दाम सुनकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं।फैशन वीक में छाया रैपर का लुक बादशाह ने 26 जून को पेरिस फैशन वीक 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान खींच लिया। इस दौरान बादशाह का लुक बस देखने लायक था। उन्होंने एक ब्लैक बीडेड डबल-ब्...