दरभंगा, अक्टूबर 13 -- दरभंगा। शहर के होली रोजरी कैथोलिक चर्च में रविवार को 55वां वार्षिक पल्ली दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इसमें बिहार के ईसाई धर्म के सभी धर्माध्यक्ष और चर्च के पल्ली पुरोहित उपस्थित थे। इस दौरान पूरा परिसर भक्ति, आनंद और सामुदायिक एकता की भावना से भर उठा। समारोह की शुरुआत पवित्र मिस्सा बलिदान कार्यक्रम से हुई। पटना कैथोलिक प्रांत के महा महाधर्माध्यक्ष सेबेस्तियन कुल्लूपुरा ने कहा कि रोजरी प्रार्थना (माला विनती) हमारे विश्वास का हृदय है। यह केवल शब्दों की पुनरावृत्ति नहीं, बल्कि ईसा मसीह के जीवन, दुख, मृत्यु और पुनरुत्थान पर गहरी मनन-चिंतन की यात्रा है। माता मरियम हमें रोजरी के माध्यम से यह सिखाती हैं कि हम अपने जीवन की हर परिस्थिति में ईश्वर पर भरोसा रखें और उनके प्रेम में बने रहें। उन्होंने कहा कि पुरोहितों...