नोएडा, जून 27 -- इकोटेक-10 और 11 के बीच बनाया जा रहा दोनों सेक्टरों में सर्विस रोड का निर्माण भी प्रस्तावित ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-10 और 11 के बीच दो किलोमीटर लंबी पेरिफेरल सड़क का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। इसके बनकर तैयार हो जाने पर दोनों सेक्टरों में अगले एक माह में आवागमन सुगम हो जाएगा। सेक्टर में सर्विस मार्ग का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे और राहत मिल जाएगी। जाम की समस्या से निजात के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए ट्रैफिक के लिहाज से व्यस्त सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है। औद्योगिक सेक्टरों में भी जोर दिया जा रहा है,ताकि माल वाहक वाहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक इकोटेक-10 व 11 के बीच दो किलो मीटर ...