नोएडा, अगस्त 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर सोमवार की रात कार सवारों ने कैंटर चालक को पीट कर घायल कर दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इमलिया गांव के रहने वाले फतेह नागर ने पुलिस से शिकायत की कि उनका कैंटर नदीम चलाता है। वह सोमवार की रात कासना से कैंटर में कुछ सामान लेकर डासना जा रहा था। दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कार सवार चार-पांच युवकों ने कैंटर को ओवरटेक कर रुकवा लिया और बिना वजह कैंटर चालक नदीम को बुरी तरह पीटा। घायल नदीम को दादरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। दादरी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार का नंबर ट्रेस कर आरोपियों की पह...