रिषिकेष, नवम्बर 15 -- गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने से डोईवाला के किसानों में नाराजगी है। इसके लिए उन्होंने चीनी मिल के ईडी से मुलाकात की और पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग की। शनिवार को डोईवाला चीनी मिल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने अधिशासी निदेशक डीपी सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। किसानों का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि गन्ने का पेराई सत्र शुरू होने को है, लेकिन अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया है। चीनी मिल के पेराई सत्र से पूर्व गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया, तो क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के बैनर चले पांवटा साहिब के किसान भी डोईवाला चीनी मिल पह...