बिजनौर, अक्टूबर 14 -- चीनी मिल में वायलर पूजा संपन्न होने से शीघ्र ही पेराई सत्र शुरू होने का आगाज हो गया। वहीं मिल प्रबंधन द्वारा पेराई सत्र शुरू करने सम्बंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को द्वारिकेश समूह की गांव बहादरपुर स्थित चीनी मिल परिसर के भीतर वायलर पूजा सम्पन्न कराई गई। चीनी मिल मंदिर स्थित के पुजारी पं. सनातन त्रिपाठी तथा पं. केशव दत्त द्वारा हवन व यज्ञ कराया गया। मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यज्ञ में आहुति दी। धार्मिक विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना किए जाने के बाद मिल के अधिकारियों द्वारा मिल वायलर में अग्नि प्रवेश किया गया। मौके पर मौजूद तकनीकी महाप्रबंधक पंकज सिंह सिसौदिया द्वारा अग्नि प्रविष्ट कराई गई। मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबन्धक उमेश कुमार सिंह बिसेन के अलावा सुदेश पाल, अशोक सिंह, लवकुश सिंह तथा अनुज अवस्...