रिषिकेष, नवम्बर 27 -- पेराई सत्र की शुरूआत के महज सप्ताहभर में डोईवाला चीनी मिल प्रशासन ने गन्ना किसानों के भुगतान के लिए समिति को पहली किस्त जारी कर दी है। तीन करोड़ चार लाख रुपये का आवंटन मिल के अंतर्गत विभिन्न समितियों को किया गया है, जिससे गन्ना किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। उन्हें समय पर भुगतान मिलने से आर्थिकी सुधरने की उम्मीद है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के मुताबिक 18 से 26 नवंबर के बीच पेराई के मिले गन्ने का भुगतान किया गया है। इसमें डोईवाला समिति को 97.28 लाख, देहराखास को 51.13 लाख, भानियावाला को 51.10 लाख, रुद्रपुर को 96.18 लाख, शिवनगर को 5.16 लाख, ग्रोवरस पांवटा को 3.88 लाख, शाकम्भरी समिति को 0.69 लाख और ग्रोवरस पावंटा (द्वितीय) को 3.89 लाख रूपये जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सत्र 2024-25 का भु...