महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज में बेहतर गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। गन्ना विभाग ने गन्ने की पेराई के दौरान क्राप कटिंग करा कर गन्ना प्रतियोगिता कराने का फैसला किया है। गन्ना किसानों को प्रतिभाग कराने के लिए गन्ना विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है। पिछले पेराई सीजन में सिसवा क्षेत्र के तमाम प्रगतिशील किसानों ने गन्ने की अच्छी खेती था। ऐसे किसानों को फिर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रगतिशील गन्ना किसान तौल के दौरान अपने संबंधित गन्ना विकास परिषद में आवेदन कर सकेंगे। जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि चीनी मिलों में पेराई के दौरान क्राप कटिंग कराए जाएंगे। जिन किसानों ने गन्ने की अच्छी पैदा की है। ऐसे किसानों की सूची बनाकर गन...