गुमला, नवम्बर 8 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पेरवापाठ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले कई दिनों से लगातार बंद पड़ा है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य बंधु असुर और पारा शिक्षिका अंजू कुमारी पदस्थापित हैं। दोनो शिक्षक अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह कोई पहली बार नहीं है,बल्कि विद्यालय में ताला लटकना अब सामान्य बात बन गई है। बच्चों को नियमित शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। जिससे उनकी पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। यह स्थिति सरकारी शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही और निगरानी तंत्र की विफलता को उजागर करती है। लोगों का कहना है कि शिक्षकों की इस मनमानी से न केवल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, बल्कि ...