रांची, अक्टूबर 13 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेरवाघाघ जलप्रपात में रविवार दोपहर को एक मजदूर बह गया था। उसकी तलाश के लिए सोमवार को एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। डूबे युवक की पहचान असम निवासी राजू उर्फ राइबुल अली के रूप में हुई है, जो पेरवाघाघ में मज़दूरी करता था। रविवार की दोपहर पैर फिसलने के कारण वह जलप्रपात में डूब गया था। रविवार देर शाम तक काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। सोमवार को जब एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी शुरू की तो नदी में तेज बहाव और बड़े-बड़े चट्टान होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार को फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...