रांची, दिसम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत स्थित पेरवाघाघ और पांडुपुडिंग जलप्रपात तक जाने वाली जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने दो वर्ष पूर्व दिए गए निर्देशों को लागू करने की मांग की। मिश्रा ने कहा कि जलप्रपात पर्यटन क्षमता रखते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण पहुंचना मुश्किल है। ग्रामीणों को भी आवागमन में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल द्वारा पर्यटन विकास की घोषणा के बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण कर पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...