रांची, सितम्बर 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मैदान अनगड़ा में युवा सरना संघ द्वारा आयोजित स्व. पारसनाथ मुंडा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अजीत ब्रदर्स ओरमांझी ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में अजीत ब्रदर्स ने टाईब्रेकर में केपी फुटबॉल क्लब पेरतोल को 3-2 से हराया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सा है, शारीरिक क्रियाकलापों से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं से बड़ी प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन थाना प्रभारी हीरालाल साह, समाजसेवी रामपोदो महतो, कांग्रेस नेता शिवदास गोस्वामी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर अध्यक्ष मुन्ना मुंडा, विशाल स्वांसी, संतोष राम, त...